Breaking NewsUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : मंडी के पास इनोवा कार से एक करोड़ 40 लाख की नगदी के साथ दो हिरासत में
हल्द्वानी। एसओजी व पुलिस की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस को एक इनोवा कार से एक करोड़ चालीस लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है। इस कार से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। घटना मंडी के पास की है। हिरासत में लिए गए लोग दिल्ली निवासी बताए जा रहे हैं। एसओजी इंचार्ज अब्दुल कलाम के नेतृत्व में कार्यवाही हुई। पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है। यह रकम मंडी के पास से ही ली गई थी।