अल्मोड़ा: कल शुरू होगा दो दिनी अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्वामी विवेकानंद—महात्मा गांधी आध्यात्मिक पर्यटन परिपथ, अध्ययन केंद्र सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एवं रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक अंतर्राष्ट्रीय…

कल शुरू होगा दो दिनी अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार



सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्वामी विवेकानंद—महात्मा गांधी आध्यात्मिक पर्यटन परिपथ, अध्ययन केंद्र सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एवं रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित हो रहा है। जिसका विषय ‘स्वामी विवेकानंद के विचारों के आलोक में शिक्षा, शिक्षार्थी एवं शिक्षण संस्थान’ है। यह दो दिवसीय सेमिनार 21 मई 2024 यानी कल मंगलवार से सुबह साढ़े नौ बजे से एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के मुख्य आडिटोरियम में शुरू होगा।

आयोजक सचिव डा. ललित चंद्र जोशी ने बताया कि संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में वेदांत सोसायटी न्यूयार्क के मिनिस्टर इन चार्ज स्वामी सर्वप्रियानंद महाराज और बीज वक्ता चाणक्या इंस्टीट्यूट आफ लीडरशिप मुम्बई के चीफ लीडरशिप कोच डा. राधा कृष्णन पिल्लई होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट होंगे जबकि स्वागत भाषण रामकृष्ण कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद का होगा। कार्यक्रम में मुख्य शासकीय अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह रावत, ढाका​ विवि बांग्लादेश के प्रो. मिलटन देव, पूर्व कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट व परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट होंगे। इस सेमिनार के संयोजक डा. चंद्र प्रकाश फुलोरिया हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *