सितारगंज ब्रेकिंग : चोरी की कार के साथ यूपी के दो बदमाश गिरफ्तार,सितारगंज से चोरी कर ले गए गए थे कार

नारायण सिंह रावतसितारगंज। चोरी के एक कार के साथ पुलिस ने दो यूपी के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों यूपी के सीतापुर के…




नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
चोरी के एक कार के साथ पुलिस ने दो यूपी के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों यूपी के सीतापुर के रहने हैं। दोनों चोरों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। कुछ माह पहले सितारगंज क्षेत्र से होंडा सिटी कार चोरी हो गई थी। इसकी बरामदगी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई थी। पुलिस टीम कर स्वामी मतलूब अहमद के पुत्र साजेब निवासी गौरीखेड़ा को लेकर के यूपी के कई स्थानों पर गई। मंगलवार को साजेब को लेकर टीम सीतापुर जिले के हरगांव पहुंचे। यहां से मुखबिर की सूचना पर मेराज पुत्र मुनीम निवासी मुसाहा ननसोहा, थाना रामकोट सीतापुर को गिरफ्तार किया। उसकी सूचना पर उमर पुत्र लतीफ निवासी बड़ागांव, शहर कोतवाली सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। उमर चोरी की गाड़ियों को खरीदता था। पुलिस ने उससे कार बरामद कर ली। टीम में इंस्पेक्टर सलाहुद्दीन, एसआई हरविंदर कुमार, धीरेंद्र परिहार, एसओजी प्रभारी कमाल हसन, अशोक कांडपाल, बलवंत सिंह, नासिर हुसैन, भूपेंद्र आदि थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *