हल्द्वानी। नैनीताल जिले के पहाड़पानी क्षेत्र में दो चचेरी बहनों ने स्कूल से लौटते समय विषपान करके जान दे दी। दोनों बहनें नाबालिक बताई जा रही है। प्राप्त समाचार के मुताबिक नैनीताल जनपद के पहाड़पानी की दो नाबालिग चचेरी बहनें मंगलवार को स्कूल को रवाना हुई थीं। लेकिन देर सायं तक वे घर नहीं लौटीं तो परेशान परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। स्कूल से घर आने वाले सभी रास्तों पर उनकी तलाश की गई। तभी घर के नजदीक ही दोनों बहनें बेहोशी हालत में एक खेत में पड़ी मिलीं। परिजनों ने आनन फानन में उन्हें 108 सेवा की सहायता से एसटीएच हल्द्वानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लालकुआं ब्रेकिंग : लालकुआं बाजार में ट्रक की चपेट में आया साइकिल सवार, मौत
मिल रही जानकारी के अनुसार दो चचेरी बहनें 15 वर्षीय रोहिणी व 16 वर्षीय मीनाक्षी खीमराम राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़पानी में कक्षा 9 में पढ़ती थीं। दोनों मंगलवार को घर से स्कूल के लिए निकलीं लेकिन स्कूल न जाकर घर से कुछ दूरी खेत में दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। उधर पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजन समझ नहीं पा रहे हैं कि उनकी बेटिया ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
हरिद्वार ब्रेकिंग : ओवरटेक के प्रयास में सिंहद्वार पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, बहन घायल
मथुरा में सड़क हादसे में एक परिवार के छह सदस्यों समेत सात की मौत