अल्मोड़ा पुलिस के दो कोरोना वारियर्स बालकृष्ण एंव मनोज छिमवाल सम्मानित, पढ़िये क्यों हो रही इनकी इतनी सराहना…..

पुकारे जब व्यथा में कोई, इंसा रूप में ही भगवन आते हैं।कुछ ऐसे भी हैं वारियर्स, जो बिन बोले कहानी बन जाते हैं। अल्मोड़ा। वैश्विक…




पुकारे जब व्यथा में कोई, इंसा रूप में ही भगवन आते हैं।
कुछ ऐसे भी हैं वारियर्स, जो बिन बोले कहानी बन जाते हैं।

अल्मोड़ा। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में प्रत्येक देशवासी इस महामारी से लड़ने हेतु किसी ना किसी रूप में अपने राष्ट्रधर्म का पालन कर रहे हैं। इस विपदा में प्रत्येक नागरिक के जीवन की रक्षा के साथ ही साथ उनके जीवनोपार्जन हेतु उत्पन्न हुयी समस्या को दूर करना भी एक प्रबल चुनौती बनी हुयी है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक की रक्षा हेतु नियमों का सख्ती से पालन कराने के साथ ही साथ मानवता धर्म को निभाये जाने हेतु प्रत्येक पुलिसकर्मी को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड पुलिस एंव महानिदेशक अपराध एंव कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड पुलिस के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थानाध्यक्षों को सराहनीय पहल के अन्तर्गत अनगिनत मानकों में से जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवारत होकर मानवता धर्म के नये आयाम स्थापित किये ऐसे कोरोना वरियर्स को चयनित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस कर्तव्य पालन के दौरान आम जनता के अनगिनत स्वंय सेवक कोरोना वारियर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा में जुटे हैं। कोरोना वारियर्स के सम्मान में जगह—जगह आम जनता ने भी सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर, पुष्प वर्षा के साथ उनका मनोबल बढ़ाया, लेकिन कई ऐसे किरदार होते हैं जो बिना किसी के सम्मान की चाह के नित दिन नयी ऊर्जा के साथ कर्तव्यपालन में जुटे रहते हैं।
आज ऐसे ही योद्धाओं में अल्मोड़ा पुलिस के थाना दन्या में नियुक्त मुख्य आरक्षी 47 ना.9 पु. बालकृष्ण एंव मनोज छिमवाल पुत्र बालादत्त छिमवाल निवासी रनमन थाना सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा का नाम शामिल किया गया है। बालकृष्ण द्वारा लॉकडाउन में मास्क धारण करने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरूकता फैलाने के साथ ही साथ फंसे हुए बाहरी राज्यों एंव नेपाली मजदूरों के भोजन हेतु आम जनता को प्रोत्साहित कर व्यवस्था करायी गयी। जनता के मनोज छिमवाल द्वारा लाकडाउन के दौरान सोमेश्वर में रनमन व आसपास के 200 श्रमिकों को निजी व्यय से दिन एवं रात का भोजन उपलब्ध कराया गया।

ऐसे मुश्किल समय में इनके द्वारा नि:स्वार्थ भाव से किये गये सराहनीय कार्य की उक्त श्रमिकों एंव मजदूरों के साथ ही साथ आम जनता द्वारा भी मुक्त कंठ से प्रसंशा की गयी। बालकृष्ण एवं मनोज छिमवाल इन उल्लेखनीय कार्यों हेतु कोरोना वारियर्स के रूप में आज सम्मानित हुए। उम्मीद है कि अन्य लोग उनसे प्रेरणा प्राप्त करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *