सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में ही अलग—अलग दुर्घटनाओं में दो कारें खाई में जा गिरी। इस हादसे में 03 लोगों की मौत हो गई, जबकि 02 को गम्भीर अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दो जिलो कंपनी के कार्मिक थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला हादसा शनिवार देर रात करीब 12 बजे हुआ, जहां जिओ कंपनियों के कर्मचारियों का एक्सयूवी वाहन ज्योलीकोट से कुछ आगे एक मोड़ पर पहुंचने पर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में जिओ कंपनी के चार कर्मचारी हल्द्वानी की ओर जा रहे थे, जबकि वाहन में कार चालक बेतालघाट निवासी सतपाल आर्य सहित कुल 05 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
करीब दो घंटे के बाद सभी को खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को लहूलुहान हालत में 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने रूद्रपुर निवासी पप्पू कश्यप और ओखलकांडा के रहने वाले चंदन को मृत घोषित कर दिया। वहीं हल्द्वानी निवासी वीरेंदर और रुद्रपुर निवासी अजय राणा की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर बरेली यूपी रेफर कर दिया गया।
वहीं, दूसरा घटना भी देर रात ज्योलीकोट में ही घटी है। यहां एक बोलेरो कार करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान कर घायल को खाई से निकाला और सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले 39 साल के अनिल साह के रूप में हुई है। वह नैनीताल के आर्माडेल होटल में लेडी किलर फ़िल्म की शूटिंग के लिए शूटिंग स्टाफ के तौर पर काम करने आया था।
IMA Dehradun : पहले लकवे को हराया, अब सेना में अफसर बना यह ‘यंग वॉरियर’