NainitalUttarakhand
ब्रेकिंग : रामनगर हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, चार घायल
रामनगर। रामनगर हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे में चार लोग घायल हो गए है।
जानकारी के अनुसार रामनगर हाईवे पर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि नया गांव चौहान के पास रामनगर से काशीपुर को जा रही UK04J2415 नंबर और काशीपुर की तरफ से आ रही UK06AR8889 नंबर की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में UK04J2415 नम्बर की कार में परिवार सवार था दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए है। टक्कर के बाद दोनों कारें सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। बताया जा रहा है कि काशीपुर से आ रही UK06AR8889 नंबर की कार को एक पुलिसवाला चला रहा था। जो हादसे के बाद मौके से गायब हो गया।