हल्द्वानी ब्रेकिंग : आईपीएल के लिए सट्टे की खाई बाड़ी करते दो सटोरिए गिरफ्तार, लगभग ढाई लाख रुपये बरामद
हल्द्वानी। वर्तमान समय में चल रहे IPL क्रिकेट में एंड्राइड फोन के माध्यम से सट्टा लगवाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी प्रभारी आबुल कलाम और कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जवाहर सिह नेगी पुत्र हरक सिह निवासी नेगी चिकन कार्नर तिकोनिया, दीपक जयसवाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी जवाहर नगर टनकपुर रोड राजपुरा हल्द्वानी को एंड्राइड फोन के माध्यम से सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों व्यक्ति नेगी चिकन कार्नर पर ही सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे थे। उनके कब्जे से 1,29500 रूपए,4 इंड्राइड फोन, डायरी सट्टा की पर्ची, व गल्ले से 2,22500 रुपये बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस की टीम टीम में एसओजी प्रभारी आबुल कलाम,हल्द्वानी कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई कश्मीर सिंह, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिह नगरकोटी,सिपाही संतोष कुमार व सनी तोमर शामिल थे।
प्रताप सिह नगरकोठी चौकी प्रभारी भोटियपड़ाव के द्वारा नीरज मेहरा पुत्र मोहन सिंह निवासी वैलाजलीलाॅज और यहीं के सनी पुत्र नवीन निवासी उपरोक्त व्यक्ति को सटटे की खाई- बाडी करते हुये कब्जे से सट्टा की पर्ची व 1010 रूपये के साथ गिरफ्तार किया। जितेन्द्र सोराड़ी चौकी प्रभारी राजपुरा के नेतृत्व में सिपाही संजय नेगी ने एक व्यक्ति कमल किशोर पुत्र सुरेश मौर्य निवासी राजपुरा को सटटे की खाई- बाडी करते हुये दबोच लिया।उसके कब्जे से कब्जे से सट्टा की पर्ची व 1010 रुपये बरामद हुए।
इसके अलावा प्रताप सिह नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव के नेतृत्व में सिपाही अरूण राठौर के द्वारा सतवाल पेट्रोल पम्प के पास से मनीष कार्की पुूत्र बहादुर सिंह निवासी देवलचौड़ को शराब पिलाते हुये गिरफ्तार किया गया।