AlmoraCrimeUttarakhand
Almora News: शराब के साथ दो दबोचे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस के चेकिंग अभियान के तहत सोमेश्वर थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने गिरेछिना भूलगांव के पास राजेन्द्र सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम डोबा चौहाना, जिला बागेश्वर तथा एसबीआई रोड कौसानी के पास आदित्य होटल के संचालनक गोविंद बल्लभ पांडेय पुत्र हरीश चंद्र निवासी कौसानी बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से अवैध शराब बरामद हुई है। राजेंद्र सिंह के कब्जे से 14 बोतल तथा होटल संचालक गोविन्द बल्लभ के कब्जे से 02 पेटी अवैध शराब बरामद की। इनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।