सोेमेश्वर/अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा लाॅकडाउन को सफल बनाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पर गत दिवस पुलिस ने चीड़ के अवैध तस्करों की गिरफ्तारी की है। मिली जानकारी के अनुसार एसओजी एवं सोमेश्वर पुलिस द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान उनि गोविन्द सिंह मेहता, कानि 87 नापु चैतन्य सुयाल (थाना सोमेश्वर) कानि दिनेश नगरकोटी, भूपेन्द्र सिंह, दीप का खनका, मनमोहन सिंह (एसओजी) द्वारा पथरिया तिराहा सोमेश्वर में वाहन संख्या यूके-01टीए-2228 बुलेरो को रोका। उसमें गिरीश कुमार पुत्र दीवानी राम निवासी ग्राम व पोस्ट भगतोला, थाना सोमेश्वर, हीरा सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी भगतोला के कब्जे से वाहन में अवैध 14 चीड़ के तख्ते (कीमत 8400 रूपयेे) बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि उक्त सम्बन्ध में दोनों अभियुक्त बिना कागजात के अवैध रूप से वन सम्पदा की तस्करी कर रहे थे, दोनों के विरूद्ध थाना सोमेश्वर में धारा- 26/55 वन अधिनियम व 188 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है।
चीड़ के तख्तों की अवैध तस्करी में दो गिरफ्तार, वाहन सीज
सोेमेश्वर/अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा लाॅकडाउन को सफल बनाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पर गत दिवस…