HomeBreaking Newsसितारगंज ब्रेकिंग : किशोरी से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे...

सितारगंज ब्रेकिंग : किशोरी से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
निकटवर्ती ग्राम नकुलिया निवासी एक व्यक्ति ने 18 फरवरी को पुलिस को तहरीर देकर अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले में 20 फरवरी को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि लापता किशोरी नकुलिया निवासी आसिम पुत्र करीमुल्ला के संपर्क में थी आसिम वर्तमान में किशोरी के साथ बातचीत ना होने की बात कहते हुए किसी अन्य व्यक्ति के साथ युवती के होने की बात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने आसिम के जरिए युवती से संपर्क साधा। रविवार को पुलिस टीम पीड़ित पिता व आसिम को लेकर किशोरी के बताए स्थान रुद्रपुर पहुंची। जहां आश्रम में किशोरी को मिलने के लिए बुलाया।
खास खबर : क्या आपने शहीदे आजम और स्वामी विवेकानंद को मुस्कराते देखा है,तो यहां इन वीडियोज में देखें, दिल को न छू जाए यह हंसी तो कहिएगा
पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि बीती 18 फरवरी को वह गोपाल सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी रायपुर रुद्रपुर अटरिया रोड रुद्रपुर के साथ आ गई थी। उसने गोपाल सिंह के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने की बात स्वीकार की।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : किसानों ने मोदी मैदान का नाम बदल कर किया किसान मैदान, हजारों की भीड़ टिकैत भी पहुंचे, नेट सेवा ठप

जिस पर पुलिस ने थाना नगर क्षेत्र अंतर्गत अशोक लीलैंड कंपनी में कार्यरत आरोपी गोपाल सिंह को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही किशोरी द्वारा तीन साल तक आसिम के साथ शारीरिक संबंध होने की बात कहे जाने पर पुलिस ने आसिम के विरुद्ध भी संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया।

हल्द्वानी : बाइक पर रैकी, सिटी हौंडा से लूट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments