बागेश्वर: युवक के दो हत्यारोपी गिरफ्तार, जेल भेजे

✍️ भैरुचौबट्टा में वाहन पर लटका शव मिलने का सनसनीखेज मामला सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गत शनिवार रात दुग नाकुरी तहसील के राजस्व क्षेत्र भैरुचौबट्टा में…

युवक के दो हत्यारोपी गिरफ्तार, जेल भेजे

✍️ भैरुचौबट्टा में वाहन पर लटका शव मिलने का सनसनीखेज मामला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गत शनिवार रात दुग नाकुरी तहसील के राजस्व क्षेत्र भैरुचौबट्टा में युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत के मामले में नामजद हत्यारोपी दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि युवक का भैरुचौबट्टा निवासी युवक शव मैक्स वाहन की छत पर एक रस्सी के सहारे लटका मिला था। युवक का शव वाहन से लटका मिला था।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 30 जून 2024 को वादी प्रकाश चंद्र पुत्र केशर राम निवासी ग्राम व पो. भैरुचौबट्टा, जिला बागेश्वर ने राजस्व पुलिस क्षेत्र चौंरा में मृतक मनोज कुमार की हत्या के संबंध में दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस क्षेत्र चौरा में नवीन नाथ उर्फ नब्बू पुत्र मंगल नाथ निवासी ग्राम व पो. भैरुचौबट्टा और नीरज कुमार पुत्र जगतराम निवासी ग्राम व पो. भैरुचौबट्टा तहसील व जिला बागेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिला मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित की। एसपी अक्षय प्रहलाद ने मामले की गम्भीरता को देखते हत्याकांड की विवेचना एसएचओ कैलाश सिंह नेगी के सौंपते हुए तत्काल हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कोतवाल कैलाश नेगी ने पुलिस टीम के साथ दोनों आरोपियों को राजस्व पट्टी चौरा तहसील बागेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि दुगनाकुरी तहसील क्षेत्र के भैरूचौबट्टा क्षेत्र में गत शनिवार को भैरुचौबट्टा निवासी युवक मनोज कुमार पुत्र केसर राम का शव मिला था, जो मैक्स वाहन संख्या यूके 02 टीए 1524 की छत पर रस्सी के सहारे लटका मिला। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई और कड़ा विरोध करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की पुरजोर मांग उठाई थी। मामले पर नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *