Breaking NewsCrimeUttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग : तहसील दिवस पर दो लेखपालों पर गिरी गाज,एक निलंबित दूसरे का वेतन रुका
पीयूष मिश्रा
अयोध्या। तहसील दिवस में एक और लेखपाल पर गाज गिरी है। बीकापुर तहसील दिवस में डीएम अनुज झा ने कनक मलकू के लेखपाल विकास यादव को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए हैं। आरोप है कि यादव विरासत दर्ज करने में हीला हवाली करते हुए सुविधा शुल्क मांग कर रहे थे। डीएम ने इसी तहसील क्षेत्र के ही मुकीमपुर गांव के लेखपाल का वेतन रोकने के आदेश भी दिए हैं। संबंधित लेखपाल लाभार्थी को पट्टे की जमीन पर नहीं दिला पाया था कब्ज़ा। इससे पहले मिल्कीपुर तहसील में भी एक लेखपाल सस्पेंड हो चुका है ।
आप भी भेज सकते हैं अपने हाथों से लिखी हुई कहानी। पसंद आने पर हम सुनाएंगे उसे अपने यू ट्यूब चैनल पर, तो फिर देरी किस बात की लिख भेजिए एक बढिया सी कहानी, जिसकी समय सीमा पांच से दस मिनट के बीच की हो।