NainitalUttarakhand
कालाढूंगी न्यूज : बजूनियाहल्दू की तृप्ति जखवाल ने हासिल किया इंटर में नौंवा स्थान
कालाढूंगी। राजकीय इंटर कॉलेज बजूनियाहल्दू की कक्षा बारह की छात्रा तृप्ति जखवाल ने 469 अंक लाकर प्रदेश में नौवां और नैनीताल जिले में पाँचवा स्थान प्राप्त किया। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी मम्मी वह अपने स्कूल के शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा वह आगे जाकर इस शिक्षक बनना चाहती है।