AccidentBreaking NewsHimachal
हिमाचल ब्रेकिंग : बिलासपुर के पास जामली में सड़क किनारे खड़ा ट्रक बना आग का गोला

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। चंडीगढ़ —मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग—205 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग लग गई। घटना बिलासपुर शहर से 25 किमी पहले जामली गांव के पास की है। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पानी का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक ट्रक पूरी तरह से जला नहीं आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

ट्रक में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल का है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, ममले की जांच पड़ताल जारी है।
ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने वाला निर्माणाधीन फेडिज मोटर पुल धराशाई