हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहा ट्रक सुयालबाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
हल्द्वानी से बागेश्वर जा रहा एक लोडेड ट्रक अचानक खीनापानी के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में चालक ट्रक के चीने दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूके 01 सीए 1085 लोहा व सीमेंट लेकर बागेश्वर के लिए जा रहा था। इस बीच रात करीब 12.30 बजे सुयालबाड़ी के पास खीनापानी में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। ट्रक में चालक मनोज कुमार पुत्र शिवलाल, निवासी बागेश्वर व हेल्पर सवार थे। इस हादसे में चालक ट्रक के नीचे ही दब गया। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज क्वारब बीके आर्य व कांस्टेबल गोपाल बिष्ट व प्रेम कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से चालक को बाहर निकाला व 108 के माध्यम से सीएचसी सुयालबाड़ी भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार अब चालक की हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद रामलीला देखकर लौट रहे ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान में काफी मदद की।