Suyalbari Breaking: ट्रक खड्ड में गिरा, चालक चोटिल, सब्जी बर्बाद

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी (नैनीताल)सुयालबाड़ी में आज सुबह सब्जी से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चालक को हल्की चोटें आई हैं और ट्रक में…




सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी (नैनीताल)
सुयालबाड़ी में आज सुबह सब्जी से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चालक को हल्की चोटें आई हैं और ट्रक में भरी सब्जी तहस नहस हो गई।

हुआ यूं कि ट्रक संख्या यूके 04सीए 9949 हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रहा था, जो सब्जी से भरा था। यह ट्रक सुयालबाड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खड्ड में जा गिरा।​ जिसमें चालक दानू खान को हल्की चोटें आई हैं और सौभाग्य से जान बच गई। ट्रक में कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था, लेकिन ट्रक में भरी सब्जी पूरी तरह कुचल व बिखर गई। जिससे सब्जी बर्बाद हो गई। घटना की सूचना पर क्वारब चौकी पुलिस के कांस्टेबिल नंदन भाकुनी व प्रेम कुमार मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *