HomeAccidentब्रेकिंग उत्तराखंड : रात के अंधेरे में सड़क किनारे डेरे में सो...

ब्रेकिंग उत्तराखंड : रात के अंधेरे में सड़क किनारे डेरे में सो रहे बागड़ियों पर चढ़ा ट्रक, दो की मौत, दो घायल

ऋषिकेश। इंद्रमणि बडोनी चौक निकट रामा पैलेस के सामने हाईवे पर तेजी से जा रहा एक ट्रक वर्षों से सड़क किनारे निवास कर रहे बागड़ियों के डेरे में जा घुसा। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जबकि दूसरे को एम्स में भर्ती कराया गया।

घटना रात साढ़े दस बजे की है, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात तकरीबन करीब साढ़े 10 बजे एक ट्रक ऋषिकेश से देहरादून की तरफ जा रहा था। तभी ट्रक इंद्रमणि बडोनी चौक से पहले रामा पैलेस के नजदीक सड़क किनारे रह रहे बागड़ियों के डेरे में जा घुसा।
यहां यह लोग चारपाई लगाकर सो रहे थे। यह चारों लोग ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 22 वर्षीय विक्रमपुत्र बनवारी और 22 वर्षीय करण पुत्र मंगरु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 14 वर्षीय संगीत पुत्र धारा और उसका बड़ा भाई 20 वर्षीय रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना के बाद सभी बागड़ी परिवार के सदस्य इकट्ठा हो गए और मौके पर हंगामा करने लगे। पुलिस ने जैसे तैसे हंगामा करने पर उतारू लोगों को समझा बुझा कर शांत किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub