Udham Singh NagarUttarakhand

किच्छा ब्रेकिंग : ट्रक-कार की हुई टक्कर बीच में आ फंसे टोल कर्मचारी, मुकदमा दर्ज

किच्छा। रुद्रपुर से परिवार के साथ किच्छा लौट रहे कार सवार को ट्रक चालक ने साइड मार दी और मौके से फरार हो गया। कार चालक ने पीछा कर टोल बैरियर पर ट्रक चालक को रोक लिया। आरोप है कि इसी दौरान टोल बैरियर के कर्मचारियों ने कार सवार महिला सहित दो लोगों से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने सिख धर्म को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अभद्रता की। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर टोल प्लाजा के चार नामजद कर्मचारियों सहित चार अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में ग्राम आमखेड़ा, मजरा, मकरोई, सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर निवासी पलविंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह ने कहा कि देर शाम वह अपनी कार से माता बलबीर कौर तथा रिश्तेदार जसविंदर सिंह के साथ किच्छा की तरफ आ रहा था कि रास्ते में ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए कार को टक्कर मार दी और फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान ट्रक चालक द्वारा टोल पर्ची कटवाने के बाद कुछ दूरी पर पीड़ित ने ट्रक चालक को रोक लिया और कार को टक्कर मारने का कारण पूछते हुए आपत्ति जताई।

किच्छा : सड़क निर्माण जल्द कराए जाने की मांग, प्रशासन-प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पीड़ित ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक से बात करने के दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारी प्रवेश कुमार, हरीश जोशी, रविंद्र कुमार व रिंकू सहित चार अन्य अज्ञात लोग लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे और पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव को आई पीड़ित की माता बलवीर कौर के साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। मौके पर मौजूद रिश्तेदार जसविंदर सिंह ने जब महिला को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला बोल दिया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान आरोपियों द्वारा सिख समाज को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सिख समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई। घटना के बाद तमाम लोगों के मौके पर जमा होने के चलते सभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती