लालकुआं : हाथीखाना क्षेत्र में ट्रक ने तोड़े बिजली के तार, बड़ा हादसा होने से टला
लालकुआं। आज दोपहर एक ट्रक ने हाथीखाना क्षेत्र में सड़क से गुजरते बिजली के तारों को तोड़ दिया जिससे विघुत तार टूटकर निचे गिर गये। जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पावर हाउस में सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। वहीं मौका देख ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया वही बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि विघुत विभाग ने टूटे तारों को जोड़ा तब जाकर बिजली आई।
बताते चलें कि आज दोपहर हाथीखाना क्षेत्र से गुजर रहे ट्रक ने फलाहारी बाबा के पास विघुत तारों को तोड़ दिया जिससे बिजली तार टूट कर नीचे आ गिरे गनीमत रही कि बिजली तारों के नीचे कोई मौजूद नहीं था। वहीं बिजली तार लोगों के घरों से निकले हुए थे वही लोगों ने बताया कि विघुत तार सड़क के ऊपर से गुजर रहे जो ट्रक की चपेट में आकर खिंचे चले आये। जिससे विघुत तारें सड़क पर आ गिरी। आनन-फानन में लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई तथा तार टूटने के बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद बिजली विभाग ने गिरे तारों को ठीक कर क्षेत्र की विघुत आपूर्ति शुरू की गनीमत रही कि इस बीच कोई बड़ा नुकसान व जनहानि नहीं हुई।
हरिद्वार : ओवरटेक के प्रयास में सिंहद्वार पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, बहन घायल
कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर, आज सुबह ली अंतिम सांस
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा नहीं, अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा
उत्तराखंड : होटल में चल रहा था देह व्यापार, पहुंच गई पुलिस, नगर पालिका के सभासद सहित पांच गिरफ्तार