—दशों में पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर
—पशु चिकित्साधिकारी डा. रचना ने दीं जानकारियां
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पशुपालन विभाग अल्मोड़ा द्वारा भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत ग्राम दशों में पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 40 पशुओं की चिकित्सा की गई जबकि आधा दर्जन पशुओं का बीमा कराया गया।
अल्मोड़ा के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदयशंकर के दिशा—निर्देश के क्रम में पशु चिकित्साधिकारी बाड़ेछीना डॉ. रचना कुमारी द्वारा राजकीय पशुचिकित्सालय बाड़ेछीना अंतर्गत ग्राम दशों में पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. रचना ने क्षेत्र के पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने, पशुओं में बांझपन निवारण व पशुधन बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्साधिकारी, नैनी बाराकोट डॉ. आलोक जोशी ने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) की जानकारी दी। शिविर का 30 पशुपालकों ने लाभ उठाया और इसमें पशुपालकों के 40 पशुओं का उपचार किया गया। इसके अलावा एक बड़े पशु व 5 छोटे पशुओं का बीमा भी किया गया। शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी रविंद्र सिंह राणा व रवि कुमार चौहान, पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट रविंद्र सिंह पांगती व चंद्रशेखर तिवारी ने सहयोग दिया।