बिग ब्रेकिंग अल्मोड़ा : रोड रोलर से कुचले जाने से ट्रक चालक की दर्दनाक मौत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां काफलीगैर में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की भारी रोड रोलर से कुचलने से मौत हो गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, किंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस यहां काफलीगैर में एक ट्रक गड्ढे में फंस गया। उसे निकालने के लिए रोलर मंगाया गया। रोलर से ट्रक को रस्सी से बांधा गया और खींजा जाने लगा। इस बीच अचानक खींचातानी के बीच ट्रक से बंधी रस्सी टूट गई और रोलर के के पइये के नीचे ट्रक चालक बहादुर राम (37 वर्ष) पुत्र फकीर राम निवासी मंडलसेरा, बागेश्वर आ गया। उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समझा जा रहा है कि उसकी अल्मोड़ा आने तक रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।