सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
गत रात्रि सोमेश्वर के मुख्य बाजार के करीब पल्यूड़ा में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक गया। जिससे क्षेत्र के ग्रामीण रातभर घुप अंधेरे में रहे। ऐसे में उन्हें बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ी। इससे लोग विद्युत चालित उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर सके। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अवर अभियंता खुशाल सिंह नेगी को दी और उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि आज ट्रांसफार्मर को ठीक करके विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी।
ग्राम प्रधान सुनीता जोशी ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने अविलंब ट्रांसफार्मर बदलने और विद्युत व्यवस्था सुचारु करने की पुरजोर मांग की है। दूसरी ओर पूर्व प्रधान भुवन पाण्डेय ने कहा है कि यह ट्रांसफार्मर काफी समय पूर्व एक बार उत्तर प्रदेश के जमाने में बदला गया था, तब से न तो इसे बदला गया और न ही इसकी क्षमता बढ़ाई गई जबकि तब से जनंसख्या में काफी वृद्धि होने से विद्युत की जरूरत बढ़ी ळें मुख्य बाजार के सप्लाई विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता 100 केवी से बढ़ाकर 250 केवी करने की मांग उठाई है। दूसरी ओर दिनभर जगह-जगह बंदरों के उछल-कूद से विद्युत तारों काफी हिलते हैं। जिससे शाट सर्किट का खतरा बना रहता है। उन्होंने झूलते तारों को भी ठीक करने की मांग की ह