ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म शर्माजी नमकीन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ऋषि कपूर फिल्म शर्माजी नमकीन की आधी शूटिंग करने के बाद दुनिया छोड़कर चले गए। इसके बाद अब उनके अधूरे रोल को परेश रावल ने निभाया है।
‘शर्माजी नमकीन’ के मेकर्स ने ऋषि कपूर का श्रद्धांजली देते हुए इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया है। यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी।
गौरतलब है कि शर्माजी नमकीन का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है, जबकि मैकगफिन पिक्चर्स के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में दिवंगत ऋषि कपूर के अलावा परेश रावल, जूही चावला और सतीश कौशिक भी लीड रोल में हैं। फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ में ऋषि कपूर एक 60 साल के व्यक्ति का किरदार निभाते हुए दिखेंगे, जो एक महिला के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म का प्रीमियर 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
उत्तराखंड में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, आदेश जारी
रुद्रपुर : 80 हजार में बेचा जा रहा था महिला को, समय रहते पहुंची पुलिस – आठ गिरफ्तार
Amazon पर गजब सेल, अब 40 % Discount पर खरीदें branded phones
हल्द्वानी : सुशीला तिवारी अस्पताल में 18 को आधे दिन और 19 मार्च को ओपीडी बंद रहेगी