HomeAccidentमहाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर;...

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर; 4 की मौत, 6 गंभीर

UP News | यूपी के सोनभद्र में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 6 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसा रविवार सुबह साढ़े 6 बजे बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ।

हादसे में मरने वाली की पहचान रायपुर निवासी लक्ष्मीबाई (30) और अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मणी यादव (56) के रूप में हुई। घायलों में रामकुमार (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक, अहान (4), योगी लाल (36), हर्षित (ढाई वर्ष), सुरेंद्री देवी (32) शामिल हैं।

घायलों में एक ही परिवार के कई लोग शामिल

हादसे में रामकुमार की पत्नी, उनके साढ़ू-साली और बोलेरो चालक अनिल प्रधान की मौत हो गई। वहीं, रामकुमार, उनकी मां, उनके दो बेटे, पिता, साढ़ू का बेटा योगी लाल, योगी लाल की पत्नी और बेटा घायल हैं।

एडिशनल एसपी ने बताया कि महाकुंभ से लौट रही बोलेरो (CG 13 CA 1165) में 11 लोग सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रही टेलर (RJ 02 GC 3612) से जोरदार टक्कर हो गई। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तुरंत सीएससी बभनी पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में बोलेरो में सवार 3 लोग सुरक्षित बच गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments