PithoragarhUttarakhand

कल पिथौराढ़ में लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

पिथौराढ़ | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 12 अक्टूबर को उत्तराखंड की यात्रा पर रहेंगे। वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। वह लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पिथौरागढ़ पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है।

डायवर्जन प्लान आज रात से वीवीआईपी के प्रस्थान तक लागू रहेगा।

⏩ वन वे व्यवस्था:- सिल्थाम- घण्टाकरण- नगरपालिका- अप्टैक तिराहा- जी.आई.सी. तक वन वे रहेगा।
⏩ धारचूला रोड से आने वाले समस्त वाहन रई से सिल्थाम वाया घण्टाकरण- नगरपालिका- चिम्स्यानौला- अप्टैक तिराहा होते हुए जी.आई.सी./ डिग्री कॉलेज मैदान में पार्क किये जाएंगे। यदि इस रुट से जनता के श्रोतागणों को लेकर बड़ी बसें आती हैं, तो उन्हें अप्टैक तिराहे में उतारकर वाहन डिग्री कॉलेज में पार्क किये जाएंगे।

⏩ झूलाघाट/ वड्डा से आने वाले वाहन जाखनी- तिलढुंगरी- वड्डा तिराहा से होते हुए देव सिंह मैदान तक आएंगे तथा वहीं सवारियों को उतारकर वाहन पार्क किये जाएंगे। वीवीआईपी के आगमन से 01 घण्टा पहले तक यह कार्यवाही चलेगी, इसके बाद सभी वाहन आर्मी सप्लाई डिपो गेट से नीचे चैसर वाली सड़क पर व उपलब्ध खाली जगह पर पार्क किये जाएंगे।

⏩ घाट मार्ग से आने वाले सवारी वाहन टनकपुर तिराहा- रोडवेज तिराहा होते हुए देव सिंह मैदान पर पार्क किये जाएंगे तथा भारी वाहन धारी- धमौड़ ट्रक ले बाई (चौड़ी जगह) पर पार्क किये जाएंगे, जिन्हें कार्यक्रम समाप्ति के 02 घण्टे बाद शहर के लिए प्रवेश करने दिया जाएगा।

⏩ बड़ावे रोड से आने वाले वाहन देव सिंह मैदान पर पार्क किये जाएंगे। वीवीआईपी के आगमन से 01 घण्टा पूर्व तक यह प्रक्रिया चलेगी, इसके पश्चात आने वाले वाहन एशियन एकेडमी से 50 मीटर पूर्व चौड़ी सड़क पर पार्क किये जाएंगे।

⏩ पौण, बजेठी से आने वाले समस्त वाहनों को जीआईसी/ डिग्री कॉलेज में पार्क किया जाएगा, उक्त वाहनों की आवाजाही शनि मंदिर से लेकर अप्टैक तिराहे की तरफ पूर्ण रुप से बंद रहेगी।
⏩ चण्डाक मार्ग से आने वाले वाहन वरदानी मंदिर से पौण- पपदेव होते हुए जीआईसी/ डिग्री कॉलेज में पार्क किये जाएंगे।

⏩ पुनेड़ी, तड़ीगाँव, बेस अस्पताल से आने वाले वाहन घण्टाकरण से जीआईसी/ डिग्री कॉलेज की ओर जाएंगे, जिनमें यात्रियों को अप्टैक तिराहे में उतारकर वाहनों को जीआईसी में पार्क किया जाएगा।

⏩ पण्डा बाईपास से डीआरडीओ/ मानस एकेडमी की ओर वाहनों की आवाजाही पूर्णत: बन्द रहेगी।
⏩ अप्टैक तिराहा से गुप्ता तिराहा- टकाना तिराहा की ओर जीरो जोन रहेगा।
⏩ विकास भवन-चन्द तिराहा-विजडम तिराहा एवं गुप्ता तिराहा- केमू – रोडवेज तिराहा मार्ग में जीरो जोन रहेगा।

⏩ वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शहर के अन्दर कोई भी भारी वाहन प्रेवश नहीं करेगा।
⏩ घाट मार्ग से आने वाले भारी वाहन, धारी- धमौड़ के पास ट्रैक ले बाई (चौड़ी जगह) पर रोक लिये जाएंगे, जिनको प्रोग्राम समाप्ति के 02 घंटे बाद छोड़ा जाएगा।

⏩ धारचूला मार्ग व थल मार्ग से आने वाले भारी वाहन सल्मोड़ा बैरियर के पास रोक लिये जाएंगे, जिनको कार्यक्रम समाप्ति के 02 घण्टे बाद छोड़ दिया जाएगा।
⏩ चण्डाक मार्ग से धारचूला की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया तड़ीगाँव, रई होकर जा सकते हैं। शेष वाहन वरदानी मंदिर के पास रोक लिये जाएंगे।
⏩ झूलाघाट मार्ग से आने वाले भारी वाहन सप्लाई गेट से नीचे चैसर वाली रोड पर खड़े किये जाएंगे।

नोट:- वीवीआईपी के आगमन व प्रस्थान के समय उक्त निर्धारित सड़क मार्गों पर पूर्ण रुप से जीरो जोन रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती