Bageshwar News: 04 जनवरी को बाजार बंद रखेंगे पालिका क्षेत्र के व्यापारी, ये है मामला!

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां नगरपालिका द्वारा यूजर चार्ज लगाने के विरोध में 04 जनवरी 2022 को नगरपालिका क्षेत्र के व्यापारी बाजार बंद रखेंगे। व्यापार संघ के…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां नगरपालिका द्वारा यूजर चार्ज लगाने के विरोध में 04 जनवरी 2022 को नगरपालिका क्षेत्र के व्यापारी बाजार बंद रखेंगे। व्यापार संघ के कोर कमेटी की बैठक में व्यापारियों ने बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। व्यापारियों ने बाजार में बाहर से आकर जगह-जगह सामान बेच रहे लोगों के लिए भी एक स्थान निर्धारित करने की मांग उठाई।

रविवार को मां उल्का मंदिर में व्यापार संघ कोर कमेटी की बैठक उमेश साह की अध्यक्षता में हुई। कोर कमेटी के सदस्यों ने तय किया कि यूजर चार्ज केे मसला सभी व्यापारियों के हितों से जुड़ा हुआ है। पालिका की ओर से लगाया जा रहा यूजर चार्ज व्यापारियों के लिए आर्थिक परेशानी खड़ा करने वाला है। जिसे देखते हुए सभी व्यापारी एकजुट होकर इस शुल्क का विरोध करेंगे और चार जनवरी को बाजार पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा।

वहीं व्यापारियों ने बाहर से आकर बाजार में जगह-जगह सड़क किनारे लोहे आदि का सामान बेच रहे लोगों के लिए एक निश्चित जगह चयनित करने को कहा। कहा ‌कि बाहर से आए लोगों ने बाल भिक्षावृत्ति को बढ़ाने का काम किया है। महिलाएं और बच्चे बाजार में भीख मांग रहे हैं। जिसे रोका जाना बेहद जरुरी है। बैठक में मनीष जखवाल, हरीश सोनी, देवेंद्र अधिकारी, अनिल कार्की, महिपाल भरड़ा, तारा दत्त तिवारी, मनीष पांडेय आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *