हल्द्वानी न्यूज : मटर गली के व्यापारियों ने फूंका कोरोना का पुतला
हल्द्वानी। आज मटर गली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एक कार्यक्रम के तहत मानव श्रंखला नियमानुसार बनाकर भगवान से प्रार्थना की गई कोविड-19 करोना वायरस से हम सब को बचाएं हम सभी स्वस्थ रहें।
मटरगली व्यापारी एसोसिएशन सभी धर्म समुदाय जाति के लोग मिलजुल कर अपना व्यवसाय कारोबार कर रहे हैं। चीन द्वारा निर्मित बनाए गए सभी सोशल मनोरंजन ग्रुप टिक टॉक, हेलो, शेयर इट, ब्यूटी प्लस, यूसी ब्राउजर, क्लब फैक्ट्री आदि 59 एप्स को केंद्र सरकार द्वारा भारत में पूर्ण रूप से बंद का निर्णय स्वागत योग्य है। मनोरंजन के साधन भारत को स्वयं ही तैयार करने चाहिए। चीन द्वारा भारत में चलाए जाने वाले एप्स को बंद करने के लिए हमारे भारत की सीमा पर तैनात शहीद आर्मी के ऑफिसर जवानों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। बॉर्डर पर तैनाती के वक्त हमारे देश के सिपाही रक्षक हमारी सुरक्षा के लिए घायल हुए हैं। उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री पंकज गुप्ता ने कहा हम सब भी व्यापारी वर्ग देश की आन बान और शान में देश के साथ हैं। चीन द्वारा या किसी भी पड़ोसी देश द्वारा हमारे देश की सीमा पर किसी प्रकार की नापाक हरकत करने की हिम्मत की जाती है तो हमारे देश को उसके साथ सभी अंतरराष्ट्रीय संधि करार को तोड़ देने चाहिए। भारत देश के लोगों की भावनाओं को समझ कर सभी तरह के कारोबार का बहिष्कार कर विरोध करना चाहिए। जिला प्रशासन की गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए मानव श्रृंखला बनाकर करोना वायरस कोविड-19 बीमारी को अग्नि में डालकर जलाया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री पंकज गुप्ता, सौरभ सिंघल, सुरेश रौतेला, मोइन बाबा, प्रेम चौधरी, शाकिर हुसैन, अनिल गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, सुल्तान अब्बास, महेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, जसपाल सिंह कुक्कू, धर्मवीर, मोनू व मयंक वार्ष्णेय आदि व्यापारी मौजूद रहे।