किच्छा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में आगामी 9 अक्टूबर को मंडी समिति किच्छा में कृषि अध्यादेश के विरोध में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पपनेजा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि बिलों के विरोध में पूरे देश में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, बावजूद इसके केंद्र सरकार किसानों की मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है।
उन्होंने बताया कि कृषि बिल के विरोध में किच्छा के कृषि उत्पादन मंडी समिति मैदान में आगामी 9 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर केंद्र सरकार से किसानों की मांगों पर जल्द कार्रवाई करने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी समितियों को जिंदा रखने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद करने की गारंटी देने की मांग को लेकर इस ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया है। पपनेजा ने समस्त किसान भाइयों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने तथा 2 सूत्रीय मांगो पर समर्थन देने की भी अपील की है।