हल्द्वानी। दिल्ली सीमा पर वल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए चोरगलिया-गौलापार के किसान कल एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैक्वाल ने बताया कि नैनीताल जिले के किसान कल सुबह नौ बजे दानीबंगर में एकत्रित होंगे। इसके बाद ट्रैक्टर रैली काठगोदाम से होते हुए हल्द्वानी पहुंचेगी और फिर मंडी रोड से होते हुए गौलापार में जाकर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करना है। उन्होंने बताया कि किसान संयुक्त मोर्चा लंबे समय से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर धरना दे रहा है। सरकार किसानों पर तरह तरह के आरोप लगा रही है। इस रैली के माध्यम से चोरगलिया-गौलापार के किसान किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करेंगे।
कहिए नेताजी में देखिए पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल से खास मुलाकात