देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है। जबकि कोरोना दिन प्रतिदिन अपनी हर हद को पार करता जा रहा है। आज प्रदेश में 1015 नए कोरोना के मरीज ट्रेस किए गए। आज पांच कोरोना मरीजों ने दम भी तोड़ा। जबकि 521 कोरोना के मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर घर की रवानगी की। अब तक प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 28226 हो गई है। अभी भी 8955 कॉविड के एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक 377 मौतें भी हो चुकी हैं।
आज देहरादून में सबसे ज्यादा 275 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए। उधमसिंह नगर में 248 नए मामले सामने आए हैं। 157 नए मरीज हरिद्वार में सामने आए और नैनीताल 118 मरीज ट्रेस किए गए।पौड़ी में आज 58, पिथौरागढ़ में 41, रुद्रप्रयाग में 30, अल्मोड़ा और चमोली में 24—24, टिहरी में 21, बागेश्वर में 18, उत्तरकाशी एक मरीज सामने आया।
उत्तराखंड में कोरोना : मैदान में टॉप गेयर पर और पहाड़ों में चढ़ाई तेज,दून-यूएस नगर- नैनीताल व हरिद्वार में धमाकों के साथ प्रदेश में 1015 मामले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है। जबकि कोरोना दिन प्रतिदिन अपनी हर हद को पार करता जा रहा है।…