अयोध्या ब्रेकिंग : आज रात शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा, बाहरी श्रद्धालुओं पर रोक

अयोध्या। अयोध्या में कार्तिक मेले को देखते हुए अतरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है साथ ही 14 कोसी परिक्रमा में बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक के लिए बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। आज रात्रि में 14 कोसी परिक्रमा शुरू होगी, जिसमें स्थानीय श्रद्धालु परिक्रमा कर सकेंगे। अयोध्या के 13 बॉर्डर पर लगाये गए चेकिंग बैरियर। आपको बता दे 14 कोसी परिक्रमा मेला की शुरुआत आज देर रात्रि 2:16 मिनट पर शुरू होगा। जो कल सुबह 3:08 पर समाप्त होगा।
परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं को कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत मास्क और सैनेटजर के नियमों का पालन करना जरूरी होगा। परिक्रमा मार्ग पर जिला प्रशासन ने कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना भी की है। इसके साथ ही जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि लोग अपने घरों पर रहकर ही पास में बने मंदिरों पर परिक्रमा करें भीड़ में आने से बचे जो व्यक्ति परिक्रमा कर रहे हैं मास्क लगाकर और समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। परिक्रमा करने वाले यात्रियों के लिए जगह-जगह पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं जहां उसका थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा जिला प्रशासन ने ये भी कहा कि इस बार संतो को थोड़ी सी समस्या जरूर हो सकती है थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर प्रशासन का सहयोग करें