सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर पालिका के यूजर चार्ज के विरोध में युकां ने मंगलवार यानी कल बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। कहा है कि स्कूल—कालेज भी बंद रहेंगे।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि बीते 30 दिसंबर को एक दिवसीय उपवास दिया गया था। पालिका ने यूजर चार्ज वापस लेने का लिखित आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। युवा कांग्रेस और व्यापारियों के आह्वान पर चार जनवरी को बागेश्वर बाजार बंद रहेगा। यातायात व स्कूल भी बंद करने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि बंद में जिला, नगर व्यापार मंडल, फड़ समित, नागरिक मंच, टैक्सी यूनियन व स्कूलों ने भी पूर्ण समर्थन दिया है। बंद के दौरान पुतला दहन, सांकेतिक चक्काजाम व तालाबंदी का कार्यक्रम भी रखा गया है। इस दौरान अंकुर उपाध्याय, रिजवान खान, गोविंद चंदोला, विशाल रावत, सुनीता टम्टा, गीतांजलि, जयदीप कुमार, पंकज जोशी आदि मौजद थे।