HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूज: पहली बार एचडी कैमरे की नजर से वर्चुअल रामलीला, बिट्टू...

अल्मोड़ा न्यूज: पहली बार एचडी कैमरे की नजर से वर्चुअल रामलीला, बिट्टू के अथक प्रयास से दिखेगा लाइव, कल पूर्व सीएम करेंगे कर्नाटकखोला की रामलीला का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कल शनिवार को पहली नवरात्र के साथ ही कोरोनाकाल जैसे संकट के बीच श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला अल्मोड़ा में रामलीला का आगाज होगा। खासियत यह है कि यह रामलीला वर्चुअल (ऑनलाइन) रूप से होगी। इसका विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल शनिवार को करेंगे। यह पहला मौका है जब रामलीला वर्चुअल रूप से एचडी कैमरे के उपयोग के साथ रामलीला होगी।
यहां कर्नाटकखोला में 17 अक्टूबर 2020 से शुरू होने जा रही रामलीला का देश—विदेश के लोगों को लाइव दिखाने की पूरी तैयारी की गई है। रामलीला के उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सायं 7:45 बजे वर्चुअल रूप से देहरादून से करेंगे। इस आयोजन के लिए रामलीला कमेटी के संस्थापक एवं संयोजक बिट्टू कर्नाटक के निर्देशन में लंबे समय से तैयारी चल रही है। लंबे समय से तालीम देकर पात्रों के अभिनय को तराशने का काम चल रहा था। इधर मंच सजकर तैयार हो चुका है और वर्चुअल इंतजाम पूरे कर लिये गए हैं। श्री कर्नाटक ने बताया कि इस वर्ष कर्नाटकखोला में रामलीला वर्चुअल रुप से की जा रही है और पहली बार एचडी कैमरे का उपयोग करके लाइव रामलीला दिखाए जाने का प्रयास किया गया है।
श्री कर्नाटक ने बताया कि प्रथम दिन की रामलीला में रावण की तपस्या व नारद मोह से प्रारंभ होकर रावण अत्याचार ,रामजन्म, सीता जन्म, ताड़का व सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार और गौरी पूजन तक के प्रसंग आयोजित किए जाएंगे। श्री कर्नाटक ने लोगों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में लीला का लुप्त उठाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को संक्रमण से बचाने हेतु इस बार वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है। यह अपील भी की है कि पात्रों के उत्साहवर्धन के लिए सभी दर्शक घर बैठकर ही लाइव को लाइक, शेयर और कमेंट करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments