अल्मोड़ा चैम्पियन लीग: रोमांचक रहा आज का मुकाबला, अमन व विशिष्ट के शतकों ने जमाई धाक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां चल रही अल्मोड़ा चैम्पियन लीग में आज रोमांचक मुकाबला रहा। अमन व विशिष्ट के शानदार शतकों ने वाहवाही तो लूटी ही, साथ ही मेहरा स्पोर्ट्स—बी की टीम को आसान विजय दिला दी।
स्थानीय स्टेडियम में चल रही ‘अल्मोड़ा चैम्पियन लीग’ क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे रोज आज ग्रुप—ए का दूसरा मुकाबला मेहरा स्पोर्ट्स—बी एवं इनिंग्स स्टार्स के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इनिंग्स स्टार्स ने निर्धारित 30 ओवर में 08 विकेट खोकर 223 रन बनाए। इसमें नकुल अधिकारी ने सर्वाधिक 61 रनों का योगदान दिया तथा करन शैली ने 03 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। मेहरा स्पोर्ट्स—बी ने अमन बिष्ट के 104* एवं विशिष्ट रावत के 101* के शानदार शतकों के सहयोग से यह लक्ष्य 24.1 ओवरों में 02 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया।
इस मौके पर मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष अजीत कार्की, मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, संस्थापक कैलाश मेहरा, सह संयोजक आबिद अली, गोविंद, उज्जवल जोशी, हीरा कनवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, विनीत बिष्ट आदि समेत देवेंद्र कनवाल, नरेंद्र कनवाल, सचिन कुमार, आशुतोष कुमार, अमन बिष्ट, संजय वर्मा, हिमांशु चौधरी, पवन डालाकोटी, देवेंद्र परिहार व ललित कनवाल आदि कई लोग मौजूद रहे।