सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड के पर्वतीय मैदानी भू—भागों में अगले 05 दिनों तक बारिश, हल्की बर्फवारी व घने कोहरे का पूर्वानुमान है। वहीं आज शुक्रवार को 07 जनपदों में बारिश और बर्फवारी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में आगामी 05 दिन, यानी आज 03 दिसंबर से 07 दिसंबर तक बारिश, हल्की बर्फवारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार देर शाम तक देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं—कहीं हल्की बारिश, बर्फवारी की सम्भावना है। वहीं राज्य के शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा। 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी की सम्भावना है।
उन्होंने बताया कि कल 04 दिसंबर, शनिवार को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। 05 दिसंबर, रविवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फवारी हो सकती है। 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फवारी हो सकती है। वहीं 06 दिसंबर सोमवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं—कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फवारी होने की उम्मीद है। इस दिन भी 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फवारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि 07 दिसंबर को उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में विशेष तौर पर हरिद्वार व उधम सिंह नगर में कोहरा छाया रहेगा।