सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जिले में आज कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में गिरावट दर्ज हुई। आज 45 नये केस सामने आए हैं जबकि 84 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 279 सैंपल भेजे गये हैं। अब तक जिले से कुल 93,881 सैंपल भेजे जा चुके हैं, इनमें से 5,786 पॉजिटिव केस आये और 4,799 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शेष 939 संक्रमित मरीजो में से 61 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं जबकि 878 घर में आईसोलशन में हैं तथा 48 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक
Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी
शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट