देहरादून। होली के एक दिन बाद ही कोरोना ने आज उत्तराखंड में एक लाख
से अधिक लोगों को संक्रमित करने का रिकार्ड छू लिया। पिछले 24 घंटों में कुल 128 नए लोगों में संक्रमण सामने आया है। जबकि दो लोगोंं की मौत हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक एक लाख 118 लोगों को अपना शिकार बनाया है। इनमें से 95212 लोगों ने कोरोना का पछाड़ कर घर वापसी की है जबकि 1713 लोगों की जान भी गई है। आज अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 2, चमोली में 5, देहरादून में 48, हरिद्वार में 20, नैनीताल मं 12, पौड़ी में 9, यूएस नगर में 22 व उत्तरकाशी में सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों में एम्स ऋषिकेश में 40 साल के व्यक्ति की और रूद्रपुर के जिला चिकित्सालय में 69 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है।
देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास सरस्वती सोनी मार्ग को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा ऋषिकेश के गुमानीवाला, मसूरी के गोलवे काटेज और देहरादून के नेहरू कालोनी के एक हिस्से में दो दिन पहले ही केंटनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।