Breaking NewsCovid-19DehradunNainitalUttarakhand
कोरोना ब्रेकिंग: आज प्रदेश में11 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, कुल मरने वालों की संख्या 979, जानें आपके जिले में कितने कोरोना संक्रमितों की हो चुकी है मौत

हल्द्वानी। प्रदेश में आज कोरोना महामारी ने 11 लोगों की जान ली हैं। इनमें बागेश्वर एसपी कार्यालय में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक भी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 979 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है।

आज एम्स ऋषिकेश में दो, हिमालयन हास्पिटल में एक, दून मेडिकल कालेज में एक, महंत इंद्रेश चिकित्सालय में दो, उधमसिंह नगर में एक, एसटीएच में दो और बेस चिकित्सालय श्रीनगर में एक मरीज ने दम तोड़ा। जबकि बागेश्वर से हल्द्वानी लाते समय रास्ते में एक मरीज ने दम तोड़ा।
इस प्रकार अब तक देहरादून में 569, नैनीताल में 141, हरिद्वार में 120, उधमसिंह नगर में 87,पौड़ी में 28, अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में 9—9, बागेश्वर में सात, चंपावत में 6, पिथौरागढ़ व टिहरी में 5—5, रुद्रप्रयाग में 2 व चमोली में एक कोरोना संक्रमित की जान जा चुकी है।