सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 04 नये मामले दर्ज हुए हैं। इधर अन्य जगहों कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने उप जिलाधिकारियों को सतर्क करते हुए अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी नियम पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस बीच कम ही संख्या में सही, लेकिन आए दिन अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमित केस प्रकाश में आ रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा बढ़ रहा है। आज जिले में कोरोना संक्रमण के 04 नये मामले दर्ज हुए हैं। इनमें 03 केस ताड़ीखेत ब्लाक व 01 केस हवालबाग ब्लाक का है।
डीएम ने दिए निर्देश
विभिन्न प्रदेशों एवं अन्य स्थानों में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों को सतर्क करते हुए अपने क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश निर्गत किये हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि जागरूकता अभियान के बाद भी कोविड गाइड लाईन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती करते हुए चालानी कार्यवाही की जायेगी। डीएम के निर्देशों के क्रम में विभिन्न तहसीलों में उपजिलाधिकारियों की पहल पर जागरूकता कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस, नगर पंचायत व पालिका द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।