सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का एसओजी की टीम ने पर्दाफाश करने का दावा किया है। मामले में तीन नाबालिगों को हल्द्वानी से अपने संरक्षण में लिया है।
मालूम हो कि तोली निवासी खिलाफ सिंह पुत्र नैल सिंह ने बीते 15 दिसंबर को तहरीर दी थी। जिसमें दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी होने की बात कही थी। इसके अलावा बघर निवासी सुंदर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह की यूके-04-टीए-3001 चोरी हो थी और बघर गांव निवासी स्वरूप सिंह पुत्र मल सिंह की दुकान से सामान और नकदी चोरी हो गई थी।
पुलिस ने तीनों मामले अज्ञातों के खिलाफ पंजीकृत किए हैं। उप निरीक्षक राजीव उप्रेती विवेचना कर रहे हैं। टीम ने रणवीर गार्डन हल्द्वानी से तीन नाबालिकों को संरक्षण में लिया और उनसे कई सामग्री बरामद करते हुए चोरियों के खुलासा होने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
ये माल हुआ बरामद
गोल्ड सिगरेट, कंबल, जैकेट, तानसेन, वाहन मैक्स, टार्च व अन्य सामग्री। 5373 रुपये नकद, तंजानिया का 10,000 रुपये का नोट, नेपाल व भूटान के 5-5 रुपये का नोट।
——————————