CrimeNainitalUttarakhand

हल्द्वानी ब्रेकिंग: तमंचों व चाकू समेत दबोचे गए श्याम मार्बल में लूट करने वाले तीनों लुटेरे


हलद्वानी। बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल में लूट करने वाले तीनों लुटेरो को पुलिस ने दबोच लिया है। 3 मार्च की शाम लगभग साढ़े आठ बजे तीनों ने बरेली रोड स्थित श्याम मार्बल व टाईल शॉप के अन्दर दुकान स्वामी जय राम चौधरी व उसके कर्मचारी हरिराम को तमन्चे की नोक पर डरा धमका कर दुकान में से लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। उनके पास से पुलिस को 315 बोर के दो तमन्चे,4 जिन्दा कारतूस, 1 चाकू और चौधरी से लूटी गयी सम्पूर्ण सम्पत्ति व कागजात बरामद की गयी है। पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला की ओर से पुलिस की टीम को पांच हजार रूपये का नकद ईनाम देने का ऐलान किया गया है। इन लुटेरो तक पहुंचने में पुलिस ने ढाई सौ ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

घटना के समय सभी बदमाश हेलमेट व मास्क पहने हुए थे घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। एसएसपी प्रीति प्रीयदर्शनी ने तत्काल तीन टीमों का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा घटना के दौरान शहर के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया इस दौरान पुलिस द्वारा 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे हल्द्वानी सहित आस पास के थाना क्षेत्रों व जनपदों में भी चैक किये गये एवं तकनीकी सहायता हेतु सर्विलांस सैल के माध्यम से घटना के अनावरण के प्रयास किये गये इस दौरान पुलिस टीमों को कई महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए । इसी क्रम में पुलिस टीम को आज उक्त लूट की घटना को अन्जाम देने वाले तीनों अभियुक्तों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए व पुलिस द्वारा घटना में सम्मिलित युवक अजय कुमार पुत्र सुग्रीव प्रसाद , सुनील मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा और कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को ब्रिटानिया फैक्ट्री के पास जयपुर बीसा रामपुर बरेली रोड के मध्य से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के हवाले से घटना में प्रयुक्त 315 बोर के दो तमंचे ,4 जिन्दा कारतूस,1 चाकू, दुकानदार से लूटी गयी सम्पूर्ण सम्पत्ति व कागजात बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे काफी समय से किसी मोटी आसामी को लूटने के फिराक में थे। तीन मार्च को उन्होंने हल्द्वानी शहर में कई जगह रैकी की मगर शहर में शाम के समय भीड़-भाड़ व पुलिस की सक्रियता के कारण कुछ नहीं कर पाये फिर वे बरेली रोड पर श्याम मार्बल के शो रूम पर पहुँचे, उन्हें वो जगह थोड़ा सुनसान लगी और लगा कि शाम के समय दुकान में विक्री के बाद अच्छा खासा माल हाथ लगेगा और हमने दुकान स्वामी व उसके नौकर को तमन्चे की नोक पर कब्जे लेकर लूटपाट की और वहां से अपनी मोटर साइकिल से भाग गये । उनके कब्जे से घटना को अंजाम देते समय बाइक की नंबर प्लेट पर चिपकाने के लिये प्रयोग में लाए जाने वाला टेप भी बरामद हुआ है।

पुलिस की टीम में टीम हल्द्वानी के कोतवाल संजय कुमार,एसएसआई कैलास नेगी, एसओजली प्रभारी मनोज कुमार रतूड़ी, एसआई मंगल सिंह, दिनेश जोशी,काठगोदाम के एसआई दिलीप कुमार,सिपाही इसरार अहमद, विरेन्द्र चौहान, कुन्दन कठायत,इशरार नबी, त्रिलोक रौतेला, अरुण राठौड़,काठगोदाम थाने के सिपाही एजाज अहमद, सर्विलांस सैल के कृष्ण कुमार, एसओजी के सिपाही, जितेन्द्र कुमार, गिरीश भट्ट, चन्दन,अनिल गिरी, सुरेश आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती