NainitalsportsUncategorizedUttarakhand
हल्द्वानी : पीएसएन में हुए थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल टूर्नामेंट में जूनियर बालक वर्ग निर्मला और बालिका वर्ग में रामनगर ने मारी बाजी
हल्द्वानी। लामचौड़ के पीएसएन स्कूल में प्रथम जिला स्तरीय थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। आज हुए फ़ाइनल मैचों में जूनियर बालक में निर्मला ने हार्टियन्स को 10-9 से हराया, जूनियर बालिका में रामनगर ने स्टेडियम बॉलर्स को 7-5 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की।
सीनियर पुरुष में स्काई रेप्टर्स ने अघोरीस को 21-18 से हराकर एवं महिला वर्ग में डीमन्स ने बी बॉलर्स को 8-5 से हराकर एवं मिक्स ओपन में स्काई रेप्टर्स ने रुकी बॉलर्स को 21-16 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम करी।
पीएसएन के संस्थापक प्रेमा मित्तल, निदेशक अभिषेक मित्तल खेल फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी एवं जिला बास्केटबॉल संघ के उपसचिव अंकुश रौतेला ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया। निर्णायक के रूप में रमेश लोहानी, दयाकिशन भट्ट, सावन, अरुण, मृणालिनी व नीरज रहे।