अल्मोड़ा, 5 सितम्बर, 2020 ।। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने तीन स्थानीय अवकाश घोषित कर दिए हैं। मैनवल आफ गर्वंमेंट आडर्स के तहत ये अवकाश घोषित किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया है कि अल्मोड़ा जिले में 10 सितम्बर 2020 को अष्टका, 11 सितम्बर 2020 को अनवष्टका एवं 16 नवम्बर 2020 को भयादूज का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इन अवकाशों के दिन कोषागार एवं उपकोषागारों को छोड़कर समस्त कार्यालयों एवं संस्थानों में अवकाश रहेगा।
अल्मोड़ा : तीन स्थानीय अवकाश घोषित
अल्मोड़ा, 5 सितम्बर, 2020 ।। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने तीन स्थानीय अवकाश घोषित कर दिए हैं। मैनवल आफ गर्वंमेंट आडर्स के तहत ये अवकाश…