Breaking News : हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शराब तस्कर, सट्टा एजेंट भी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में अलग—अलग मामलों में तीन लोगों को अवैध शराब के साथ बरामद किया है। वहीं सट्टे…

बगैर सत्यापन रह रहे 16 किराएदार गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में अलग—अलग मामलों में तीन लोगों को अवैध शराब के साथ बरामद किया है। वहीं सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में एक सट्टा एजेंट की भी गिरफ्तारी की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

राजपुरा चौकी पुलिस ने बीती रात गली नंबर तीन के पास एक स्कूटी को रोका तो उसमें से एक पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। इस पर तस्कर संजय कुमार पुत्र सीता राम निवासी राजेन्द्र नगर गली नम्बर 3 राजपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया है। आरोपी का कहना है कि लॉकडाउन में खर्चा चलाने के लिए वह इस कारोबार में उतर आया।

विशेष : विलुप्ति के 20 साल बाद reserve forest में फिर दिखाई दे रहे खूंखार जंगली कुत्ते, इन्हें देखते ही मारने का था आदेश, पढ़िये पूरी ख़बर…

इधर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धोबीघाट के पास छापा मारा तो कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे। जिनमें से एक युवक को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। स्कूटी संख्या यूके 04 टी-8768 की तलाशी में 11 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। तस्कर ने अपना नाम अंशु सोनी पुत्र कपिल हैण्ड्री निवासी कुष्ठ आश्रम, राजपुरा बताया है।

उधर काठगोदाम थाना पुलिस ने भी गौलापार स्टेडियम के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गई अवैध शराब बरामद कर ली। मौके से पुलिस को अलग-अलग ब्रांड के 82 पव्वे अवैध शराब के बरामद हुए। इस पर तस्कर मनीष पाल पुत्र मनोज पाल निवासी गौलापार राम लाल कालौनी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीन तस्करों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।

उत्तराखंड : घर से लापता हुए युवक की जंगल में मिली लाश, मौत से पहले परिजनों को किया था Video Call

वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास छापा मारा तो सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे लोग भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया।

तलाशी में उसके पास से 1880 रूपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। सट्टा एजेंट ने पुलिस को अपना नाम नदीम पुत्र अफ्तर खान निवासी लाइन नंबर 17 बताया है। पुलिस ने सट्टा एजेंट को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।

उधर थाना काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा पाठक जनरल स्टोर के सामने वाली गली पॉलीसीट काठगोदाम में गश्त के दौरान तुलसी नगर, पॉलिसीट, थाना काठगोदाम निवासी युवक को 4.48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शराब तस्कर, सट्टा एजेंट भी गिरफ्तार

हल्द्वानी : वनभूलपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा गौकशी का आरोपी, पहले जा चुका है जेल, अन्य की तलाश

हल्द्वानी : घर से बाजार को निकले युवक को लाठी—डंडों से पीटने का आरोप, पीड़ित के भाई ने दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी : सेवानिवृत्त शिक्षक का पर्स ले उड़े टप्पेबाज, चौकी पुलिस को दर्ज की शिकायत

बड़ी ख़बर : हेल्थ मिशन की हड़ताल से चरमराया वैक्सीनेशन, सैंपलिंग और होम आइसोलेशन का कार्य, डॉटा एंट्री का कार्य भी प्रभावित

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 892 नए केस, 43 मरीजों की मौत, चार हजार से अधिक ने जीती जंग

5 जी पर जूही चावला की छिछालेदार, दिल्ली हाईकोर्ट ने की याचिका ख़ारिज, ठोका 20 लाख का जुर्माना

उत्तराखंड में 20 से 21 दिनों में पहुंच सकता है मानसून, सम्भावित तारीख 24 जून, कई जनपदों में हो सकती हैं प्री मानसून की बारिश

Uttarakhand Breaking : पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने घर में फांसी लगाकर दे दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *