सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पंचकुला, हरियाणा में 24 से 30 मार्च, 2022 तक होने वाली सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के तीन सदस्य हिस्सा लेंगे। इनका चयन देहरादून में लिये गए ट्रायल के बाद हुआ है।
सिविल सर्विसेज में अल्मोड़ा के इन तीन बैडमिंटन खिलाड़ियों में डीके जोशी, डा. अखिलेश व अरुण बंग्याल शामिल हैं। मालूम हो कि फार्मासिस्ट डीके जोशी दूसरी बार राज्य की टीम में चुने गए हैं। वह अल्मोड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी भी हैं। दूसरे खिलाड़ी अरुण बंग्याल अल्मोड़ा में उप जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि डा. अखिलेश बेस अस्पताल अल्मोड़ा में पैथोलॉजिस्ट हैं।