सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
अल्मोडा वन प्रभाग के सोमेश्वर वन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मल्लाखोली (अर्जुनराठ) में मादा गुलदार के तीन भ्रूण मृत अवस्था में स्थानीय लोगों को दिखे। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग के अधीनस्थ स्टाफ को दी। मामला गत रात्रि का है। वन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों भ्रूणों को कब्जे में लिये। आज वन विभाग के कर्मी इन भ्रूणों को लेकर पशु चिकित्सालय सोमेश्वर ले गए, ताकि उनका पोस्टमार्टम कराया जा सके। मगर परीक्षण करने के बाद पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि इन भू्णों का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता। पशु चिकित्साधिकारी से भूणों का परीक्षण कराने के बाद वन विभाग ने सोमेश्वर रेंज परिसर में इन भ्रूणों को जलाकर नष्ट कर दिया गया है। यह जानकारी अल्मोड़ा वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने दी है।
ब्रेकिंग न्यूज: सोमेश्वर में गुलदार के तीन मृत भ्रूण मिले, जलाकर किए नष्ट
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरअल्मोडा वन प्रभाग के सोमेश्वर वन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मल्लाखोली (अर्जुनराठ) में मादा गुलदार के तीन भ्रूण मृत अवस्था में स्थानीय लोगों को…