स्कूलों की छुट्टी – बागेश्वर जिले में भी तीन दिवसीय अवकाश घोषित

बागेश्वर समाचार | बागेश्वर जिले की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भी भारी बारिश की चेतावनी के बाद कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों…

बागेश्वर : अवैध खड़िया खनन पर ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम को दिया ज्ञापन



बागेश्वर समाचार | बागेश्वर जिले की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भी भारी बारिश की चेतावनी के बाद कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10, 11, 12 जुलाई को अवकाश घोषित किया हैं। यानी सोमवार से बुधवार (तीन दिवसीय) तक जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी बागेश्वर के जारी आदेश में कहा गया है कि, मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक जनपद बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों,नालों, गधेरों में तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुए जिला अधिकारी/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया हैं।

उत्तराखंड के आठ जिलों में IMD का ‘रेड’ अलर्ट Click Now

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 10 जुलाई से 13 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।

जबकि प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

गंगाजल के फायदे | Benefits of Gangajal | Gangajal Ke FaydeClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *