✒️ प्रशिक्षकों ने बताया क्या हैं आशाओं के कार्य व कर्तव्य
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। आशा कार्यकर्तीयो का तीन दीवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम यहां ओखलकांडा ब्लॉक के भीड़ापानी में शुरू हो गया है। इस दौरान कार्यकर्तियों को उनकी भूमिका व कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
उल्लेखनीय है कि आशा कार्यकर्तियों को यह छह व सात माड्यूल प्रथम एवम् द्वितीय राउंड का प्रशिक्षण है। इस मौके पर आशाओं को बताया गया कि उनका प्रमुख कार्य UHND एवं स्वस्थ्य केंद्र में प्रतिभाग करना तथा ग्राम स्तरीय बैठकों का आयोजन करवाना है। इस मौके पर प्रशिक्षक ब्लॉक संयोजक प्रकाश पांडे ने UHSNC बैठकों का आयोजन करवाने सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही STS के द्वारा DOT’s के विषय मे भी जरूरी जानकारी दी गई।