क्रिसमस और नए साल पर है नैनीताल आने का प्लान, तो जान लें ये पार्किंग व्यवस्था

नैनीताल। क्रिसमस और नया साल करीब आ रहा है, जाहिर है नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में पर्यटक नैनीताल की हसीन वादियों का आनंद लेंगे।
पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ-साथ वाहनों की संख्या में इजाफा होना जाहिर है। ऐसे में क्रिसमस और नए साल पर यातायाता व्यवस्था को लेकर नैनीताल सीओ सिटी संदीप नेगी ने टैक्सी एसोसिएशन और चालकों की बैठक ली।
बैठक में तय किया गया कि क्रिसमस व न्यू ईयर के दिन शहर के अंदर पार्किंग फुल होने व अत्यधिक भीड़-भाड़ होने की स्थिति में शहर से यातायात को बाहर रोका जाएगा। पर्यटकों के वाहन रूसी बाईपास में पार्क किए जाएंगे। वहां से पर्यटकों को शहर तक शटल सेवा के द्वारा लाया जाएगा।
हल्द्वानी : सड़क हादसे में पार्षद के बेटे की मौत, घर में कोहराम
उत्तराखंड के सूरज मेहरा बने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट
इन कर्मचारियों को करना होगा महज 4 दिन काम, तीन दिन रहेगी छुट्टी -New Wage Code पर 13 राज्य तैयार